Yusuf

Add To collaction

याद ए महबूब


कोई नयी ज़मीं हो, नया आसमाँ भी हो
ए दिल अब उसके पास चले, वो जहाँ भी हो

अफ़सुर्दगी- ए- इश्क़ में सोज़- ए- निहाँ भी हो
यानी बुझे दिलों से कुछ उठता धुआँ भी हो

इस दरजा इख़्तिलात और इतनी मुगैरत
तू मेरे और अपने कभी दरमियाँ भी हो

हम अपने ग़म-गुसार-ए-मोहब्बत न हो सके
तुम तो हमारे हाल पे कुछ मेहरबाँ भी हो

बज़्मे-तस्व्वुरात में ऐ दोस्त याद आ
इस महफ़िले-निशात में ग़म का समाँ भी हो

महबूब वो कि सर से क़दम तक ख़ुलूस हो
आशिक़ वही जो इश्क़ से कुछ बदगुमाँ भी हो

   20
8 Comments

Mohammed urooj khan

27-Jan-2024 02:21 PM

बहुत सुंदर, सर आप अगर उर्दू शब्दों का तर्जुमा भी साथ में कर दे तो बहुत मेहरबानी होगी पढ़ने में चार चाँद लग जायेंगे

Reply

सुन्दर सृजन

Reply

Alka jain

25-Jan-2024 12:46 AM

Nice one

Reply